VIDEO : Amethi: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-आराधना: जयकारों से गूंजे जिले भर के देवी मंदिर, कई स्थानों पर बांटा गया प्रसाद
नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालु भोर से ही देवी मंदिरों में पहुंचकर मां की पूजा-आराधाना की। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में श्रद्धालु सामूहिक पूजन व आरती कर परिवार, समाज व देश के कल्याण की कामना की। शहर के सैठा चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर, मिश्रौली वार्ड स्थित आदि शक्ति बूढ़न माता धाम, भवन शाहपुर स्थित दुर्गन भवानी धाम, शाहगढ़ के शमशेरियन धाम समेत सभी छोटे-बड़े देवी मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से नारियल चुनरी चढ़ाकर मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना की। श्रद्धालुओं ने धूप दीप जलाकर सुख, समृद्धि व आरोग्य जीवन की कामना की। नौ दिन का व्रत रखने वाले भक्तों ने घरों में कलश स्थापित कर परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर में कलश स्थापित कर सामूहिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की। मां ब्रह्मचारिणी को माता पार्वती का अविवाहित रूप माना जाता है। ब्रह्मचारिणी को ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है। इनके एक हाथ में जप की माला व दूसरे हाथ में कमंडल लिए हुए साधना करते दिखाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:44 IST
Amethi: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-आराधना: जयकारों से गूंजे जिले भर के देवी मंदिर, कई स्थानों पर बांटा गया प्रसाद #SubahSamachar