VIDEO : Amethi: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों, सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नई पेंशन योजना एनपीएस कर्मचारियों के हित में नहीं है और सेवानिवृत्त कर्मियों को 400 से 2800 रुपये तक की अल्प पेंशन मिल रही है, जिससे उनका और उनके परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। अटेवा के जिला अध्यक्ष मंजीत कुमार यादव, जिला महामंत्री अजय कुमार मौर्य सहित कई कार्यकर्ता और सदस्य एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी स्वीकार किया है कि एनपीएस न्यायसंगत नहीं है, इसलिए न्यू पेंशन स्कीम को हटाया जाए। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल करने की मांग की ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिल सके।ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध व्यक्त किया सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की मांग कि अगर जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:33 IST
Amethi: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन #SubahSamachar