Bareilly News: अनम अंसारी ने अन्नू बनकर मंदिर में प्रेमी संग लिए फेरे, परिवार से जताया खतरा

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर उस्मानपुर निवासी अनम अंसारी ने सनातन धर्म में आस्था जताते हुए अपने प्रेमी आदर्श से शादी कर ली। सनातन धर्म अपनाकर वह अनम अंसारी से अन्नू शर्मा बन गई। प्रेम विवाह के बाद युवती ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 08:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bareilly News: अनम अंसारी ने अन्नू बनकर मंदिर में प्रेमी संग लिए फेरे, परिवार से जताया खतरा #SubahSamachar