VIDEO : अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी में ब्लास्ट, पुलिस ने कहा- गाड़ी का रेडिएटर फटा

गुरुवार देर रात को बाइपास स्थित गुमटाला पुलिस चौकी में फिर से एक ब्लास्ट हुआ। हालांकि, पुलिस का कहना था कि यह ब्लास्ट पुलिसकर्मी की गाड़ी का रेडिएटर फटने के कारण हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ ब्लास्ट के थोड़ी देर बाद ही विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया की ओर से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पुलिस चौकी पर हमला उसकी तरफ से करवाया गया है। वहीं, धमाके के तुरंत बाद भारतीय सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी में ब्लास्ट, पुलिस ने कहा- गाड़ी का रेडिएटर फटा #SubahSamachar