Video: चंबा दो गुटों में मारपीट के बाद माहाैल तनावपूर्ण, सुबह फिर पुलिस चाैकी में जुटी गुस्साए लोगों की भीड़
चंबा शहर के सुराडा मोहल्ले में युवकों के 2 गुटों में मारपीट के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण है। बुधवार रात के बाद गुरुवार सुबह को लोगों की भीड़ फिर से पुलिस चौकी के बाहर एकत्रित हो गई। लोग पकड़े गए युवकों के खिलाफ धारा 307 (जान से मारने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। लोगों की भीड़ ने पुलिस चौकी के बाहर चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार शहर के कुछ युवकों पर बुधवार देर शाम बिना नंबर की बाइकों पर हाथों में डंडे, तेजधार हथियार लहराते हुए सुराड़ा मोहल्ला में युवक को बाइक से टक्कर मारने, तेजधार हथियार से चोटिल करने के आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं, लड़कों द्वारा इष्टदेव को गालियां देने के भी आरोप है। इसकी भनक लगते ही शहर के लोगों का हुजूम पुलिस चौकी पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार करने, उनके हवाले करने की मांग पर अड़ गए। देररात 11:00 बजे के करीब पुलिस टीमों की ओर से मामले में आरोपी युवकों की धरपकड़ करने को लेकर टीमें भेजने और पुलिस गिरफ्त में युवक पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन करने की बात कही गई। इसके बाद मामला शांत हो पाया। लेकिन गुरुवार सुबह लोग फिर थाने पहुंच गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 08:37 IST
Video: चंबा दो गुटों में मारपीट के बाद माहाैल तनावपूर्ण, सुबह फिर पुलिस चाैकी में जुटी गुस्साए लोगों की भीड़ #SubahSamachar
