जींद: जुलाना की नई अनाज मंडी में एक दुकान में दिन दिहाड़े चोरी करने का प्रयास, सामने आई सीसीटीवी फुटेज

कस्बे की नई अनाजमंडी में दिन दिहाड़े चोरी करने का प्रयास किया गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। जुलाना की अनाजमंडी की दुकान नंबर 193 नंबर के आढ़ती रामतिलक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दोपहर को खाना खाने के लिए गया था। कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में आता है और दुकान में रखे गल्ले से रुपये चोरी करने का प्रयास करता है लेकिन वह सफल नहीं हाे पाता। दुकान के गल्ले में लगभग एक लाख 20 हजार रुपये रखे थे। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी को काबू किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जींद: जुलाना की नई अनाज मंडी में एक दुकान में दिन दिहाड़े चोरी करने का प्रयास, सामने आई सीसीटीवी फुटेज #SubahSamachar