Video : राज्य मंत्री दानिश ने सुन्नी वक्फ बोर्ड का किया निरीक्षण, 5 दिसंबर तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड का राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बुधवार को औचक निरीक्षण कर उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की जानकारी ली। उन्होंने 5 दिसंबर तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी आज अचानक सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कार्यालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद उम्मीद पोर्टल की प्रगति एवं उसके क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सीईओ मासूम अली सरवर मौजूद रहे। उन्होंने सभी कक्षों का गहन निरीक्षण किया और रिकॉर्ड रूम में रखी फाइलों को शीघ्र डिजिटल करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वक्फ संपत्तियों से जुड़ी सभी फाइलो और दस्तावेज का सही ढंग से रख रखाव किया जाए। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने प्रदेश भर से आए विभिन्न वक्फ मुतवल्लियों से मुलाकात की तथा उन्हें वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण, प्रबंधन, पारदर्शिता तथा डिजिटलीकरण से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:28 IST
Video : राज्य मंत्री दानिश ने सुन्नी वक्फ बोर्ड का किया निरीक्षण, 5 दिसंबर तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द #SubahSamachar
