महेंद्रगढ़: किसान संगठनों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन, लेबर कोड की प्रतियां भी जलाई
किसान आंदोलन दिल्ली चलो की पांचवीं वर्षगांठ पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को किसान संगठनों व ट्रेड यूनियनों की ओर से चितवन वाटिका में बैठक की। इसके बाद महावीर चौक से होते हुए लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। महावीर चौक पर श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड की प्रतियां भी जलाई जाएगी। जिसकी अध्यक्षता एक संयुक्त अध्यक्ष मंडल ने की। बैठक के दौरान अध्यक्ष मंडल व किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन दिल्ली चलो के शहीदों को शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष मंडल में किसान संगठन एआईकेकेएमएस के जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह, श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह, श्रमिक संगठन इंटक के जिला प्रधान विपिन कुमार, रोडवेज यूनियन इंटक के जिला प्रधान हंसराज, डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य सचिव मास्टर महेश यादव रहे। सभा का संचालन संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक छाजूराम रावत ने किया। सभा के बाद महावीर चौक पर पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित कर 21 नवंबर को लागू की गई श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड की प्रतियां जलाई। तत्पश्चात जुलूस लघु सचिवालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उपमंडल अधिकारी एसडीएम नारनौल के माध्यम से राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:28 IST
महेंद्रगढ़: किसान संगठनों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन, लेबर कोड की प्रतियां भी जलाई #SubahSamachar
