Ayodhya: चेन्नई से आए श्रद्धालुओं के दल ने राम मंदिर में किया वेद और रामायण का परायण
चेन्नई से आए 160 सदस्यीय दल ने रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में चारों वेदों और वाल्मीकि रामायण का आंशिक पारायण किया। कमलाकर पांडेय, सत्यनाथन व अभिनव के नेतृत्व में प्रेमिक वर्धन भजन मंडली, चेन्नई के दल ने श्रीरामलला की अर्चना, आराधना के लिए तीर्थ क्षेत्र से पहले ही सहमति ले ली थी। ट्रस्ट की ओर से आयोजन सहयोगी रहे शैलेंद्र शुक्ल ने बताया कि सभी श्रद्धालु एक विशेष वाद्ययंत्र लेकर अयोध्या आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:30 IST
Ayodhya: चेन्नई से आए श्रद्धालुओं के दल ने राम मंदिर में किया वेद और रामायण का परायण #SubahSamachar