Baghpat: जमीन विवाद को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची पीड़िता, आत्मदाह की चेतावनी पर पुलिस ने रोका
बागपत जनपद के आसारा गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ममता अपने परिवार के साथ मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंची। ममता का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है और शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। न्याय न मिलने से परेशान होकर वह परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए डीएम कार्यालय पहुंची। जहाँ एडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए वापस भेज दिया l सूचना मिलते ही एडीएम मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर पीड़िता को शांत किया। एडीएम ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। समझाने के बाद ममता व उसका परिवार घर लौट गया। पेट्रोल की बोतल पुलिसकर्मियों अपने कब्जे मे ले ली l
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:25 IST
Baghpat: जमीन विवाद को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची पीड़िता, आत्मदाह की चेतावनी पर पुलिस ने रोका #SubahSamachar
