VIDEO : Bahraich: अज्ञात जानवर की मौजूदगी से दहशत, दो दिन में बछिया और कुत्ते को बनाया निवाला
बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में अज्ञात जानवर की मौजूदगी से दहशत फैल गई। जानवर ने दो दिन में एक बछिया और कुत्ते को निवाला बनाया। लोगों ने भेड़िया या तेंदुए की मौजूदगी की आशंका जताई है। वन विभाग और पुलिस की टीमों ने निरीक्षण किया और पिंजरा लगाया है। हरदी थाना क्षेत्र में कई महीनों तक भेड़ियों का आतंक रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:12 IST
Bahraich: अज्ञात जानवर की मौजूदगी से दहशत, दो दिन में बछिया और कुत्ते को बनाया निवाला #SubahSamachar