बलिया में अधिकारियों के साथ व्यापारी संगठनों ने संवाद कर जाम की समस्या सुझाए उपाय

बलिया नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और जाम मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापारियों ने मंथन किया। अमर उजाला की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में समस्याओं के समाधान के लिए सभी ने उपाय सुझाए। अतिक्रमण और पार्किंग का मुद्दा उठा तो नियम तोड़ने वाले वाहनों पर सख्ती की भी जरूरत बताई गई। तय हुआ कि सभी पक्ष मिलकर काम करें। नगर हमारा है। इसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है। हम अपनी जिम्मेदारी समझें और दूसरों को समझाएं तभी दिक्कतें दूर होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बलिया में अधिकारियों के साथ व्यापारी संगठनों ने संवाद कर जाम की समस्या सुझाए उपाय #SubahSamachar