Video: बालोद पुलिस को बड़ी सफलता, 10 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी जंगल की आड़ में फरार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के अपने अभियान के तहत, बालोद जिले की पुरूर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 10 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह खेप एक स्कूटी पर सवार होकर रायपुर ले जाई जा रही थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से पकड़ी गई। हालांकि, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर जंगल की आड़ में भागने में सफल रहा। थाना पुरूर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ग्रे रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति कांकेर, चारामा के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं। मुखबिर ने बताया कि उनके पास एक लाल-सफेद रंग के थैले में अवैध गांजा छिपा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएच 30 मेन रोड मरकाटोला कैंप के सामने नाकेबंदी की और संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने वाहन की गति तेज कर दी और मौका पाते ही जंगल की ओर भाग गया। हालांकि, पुलिस टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति को भागने से रोक लिया और उसे धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमन उर्फ शुभम राजपूत के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान, अमन ने खुलासा किया कि उसके साथ फरार हुआ साथी सागर यादव है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9.980 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 97,000/- बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त, घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त किया गया है। जब्त की गई कुल सामग्री (गांजा और स्कूटी) की कीमत ₹ 1,37,000/- आंकी गई है। पुरूर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी सागर यादव की तलाश में जुट गई है। पुलिस का यह अभियान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी रहेगा और ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में गांजे की तस्करी पर लगाम लगाने में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 06:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: बालोद पुलिस को बड़ी सफलता, 10 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी जंगल की आड़ में फरार #SubahSamachar