VIDEO : Barabanki: स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

सीआरसी मैदान से सोमवार को स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली को प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुए हैं और छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय बड़ेल में नए दाखिला लेने वाले बच्चों का तिलक कर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। मंत्री ने बच्चों को कॉपी-किताबें भी वितरित कीं। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ना और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Barabanki: स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने दिखाई हरी झंडी #SubahSamachar