कल्याणपुर पनकी रोड पर नाले के पास लगी बैरिकेडिंग टीन शेड टूटा
पनकी रोड कल्याणपुर अरमापुर गेट से पनकी नहर की तरफ आने वाली सड़क स्थित निकले नाले में आए दिन हादसे होने के कारण नगर निगम ने बैरिकेडिंग कर नाले के पास टीन शेड लगा दिया था। जो बैरिकेडिंग टीन शेड कई जगह से टूट गया है। नाले के ऊपर बड़ी मात्रा में झाड़ियां उगाने के कारण नाला दिखाई नहीं देता जिस कारण हादसो का खतरा बना रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:12 IST
कल्याणपुर पनकी रोड पर नाले के पास लगी बैरिकेडिंग टीन शेड टूटा #SubahSamachar
