ब्यास नदी ने दिखाया रौद्र रूप, बाढ़ से ओल्ड मनाली पुल हुआ ध्वस्त, अखाड़ा बाजार में मकान बहा
ओल्ड मनाली में मनालसु नाला में बना पुल बाढ़ से ध्वस्त हो गया है। पुल के आधार स्तंभ बहने से पुल टूटकर नदी के ऊपर लटक गया है। इस वजह से ओल्ड मनाली, बुरुआ, शनाग, मझाच, पलचान, सोलंग, कोठी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। दूसरी ओर समाहन में सड़क धंसने से मनाली-लेह मार्ग बंद है। ऐसे में इन इलाकों के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। ब्यास नदी के रौद्र रूप से लोगों में दहशत का माहाैल है। अखाड़ा बाजार में एक मकान ब्यास नदी में बह गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:42 IST
ब्यास नदी ने दिखाया रौद्र रूप, बाढ़ से ओल्ड मनाली पुल हुआ ध्वस्त, अखाड़ा बाजार में मकान बहा #SubahSamachar