VIDEO : बागेश्वर में नवरात्र के दूसरे दिन भी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
बागेश्वर में नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़े। नगर के बागनाथ मंदिर में भी भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद लिया।रविवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्र पर लोग मंदिरों में उमड़ रहे हैं। रविवार को भी नगर के बागनाथ मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना की। सोमवार को भी बागनाथ मंदिर समेत नगर के चंडिमा मंदिर, उल्का मंदिर, गरुड़ के कोट भ्रामरी मंदिर, कपकोट के भगवती मंदिर, दुगनाकुरी और काफलीगैर के देवी मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना की। बागनाथ मंदिर में पंडित हेम चंद्र जोशी ने भक्तों को नव संवत्सर का फलादेश भी सुनाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:45 IST
बागेश्वर में नवरात्र के दूसरे दिन भी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु,पूजा अर्चना कर लियाआशीर्वाद #SubahSamachar