VIDEO : भिवानी में गेस्ट हाउस संचालक के अपहरण की कोशिश
एलआईसी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार रात करीब आठ बजे सरकारी गाड़ी में कुछ अज्ञात लोग पहुंचे। जिन पर जबरन गेस्ट हाउस में अंदर घुसने का प्रयास करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है वहीं मौके पर पहुंचे गेस्ट हाउस संचालक ने भी जबरन गाड़ी में डालकर उसके अपहरण की कोशिश के आरोप लगाए हैं। ये वारदात गेस्ट हाउस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाना में दी है। पुलिस को दी शिकायत में पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी देवेंद्र ने बताया कि एलआईसी रोड पर उसका विला गेस्ट हाउस है। बुधवार रात आठ बजे गेस्ट हाउस के मैनेजर दिनोद निवासी दीपक का फोन आया। उसने बताया कि सात से आठ अज्ञात लोग गेस्ट हाउस का जबरन दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचा तो सफेद रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी, जिस पर हरियाणा सरकार लिखा हुआ था। उसके अंदर सात से आठ अज्ञात लोग गेट के बाहर जबरन दरवाजा ईंट पत्थरों से तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। उसने रोका तो आरोपियों ने उसे भी जबरन गाड़ी में डालकर उसके अपहरण का प्रयास किया वहीं उसे जान से मारने की धमकी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 16:36 IST
भिवानी में गेस्ट हाउस संचालक के अपहरण की कोशिश #SubahSamachar