VIDEO : डीडीयू अस्पताल में मरीजों को धक्के मार रहा सुरक्षा कर्मी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
डीडीयू अस्पताल में उपचार करवाने आए एक मरीज को सुरक्षा कर्मी द्वारा धक्के मार रहा है। यह सुरक्षा कर्मी यहां नहीं ठहरा और उक्त मरीज को लाइन से निकाल कर सबसे अंत में खड़ा कर दिया। इस बात से परेशान युवक बिना उपचार करवाए ही अब अस्पताल से लौट आया। मामला वीरवार दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच का है। आर्थों ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी थी। इसी बीच कुछ लोग ओपीडी चले गए तो युवक ने इसको लेकर सवाल उठाया। इससे गुस्साएं सुरक्षा कर्मी युवक से उलझ गया। वहीं बात यहीं नहीं रुकी और सुरक्षा कर्मी ने युवक को बाजू से खींच कर सबसे अंत में खड़ा कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। उधर, अस्पताल में अपने बेटे के इलाज के लिए आए दिनेश ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा किए गए इस बर्ताव से वह काफी आहत हुए है। कहा कि इस बारे में प्रबंधन को भी सख्त एक्शन लेना चाहिए, जिससे कि वह दोबारा ऐसी हरकत न करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 17:16 IST
डीडीयू अस्पताल में मरीजों को धक्के मार रहा सुरक्षा कर्मी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल #SubahSamachar