VIDEO : हरदोई में सात दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला

12 फरवरी को मवेशी चराने के दौरान लापता हुए युवक का शव बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में सहदिन के पास नहर में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवा लिया। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पहचान कर ली। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बघौली थाना क्षेत्र के लोकवापुर गांव निवासी आकाश (26) बीती 12 फरवरी को मवेशी चराने गांव के पास से निकली नहर के किनारे गया था। देर शाम तक वापस घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की थी। कोई सुराग न मिलने पर भाई विकास कुमार ने बघौली थाने में 15 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार दोपहर कुछ ग्रामीणों ने शारदा नहर की लखनऊ ब्रांच में सहदिन के पास स्थित पुल के निकट शव उतराता देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। बेनीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकलवाया गया। शव मिलने की सूचना आस पास के गांवों में दी गई। इस पर विकास और उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे व शव की पहचान कर ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरदोई में सात दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला #SubahSamachar