VIDEO : जालौन में शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन प्रेमी के संग फरार हुई
शादी होने के बाद पहले दिन जब दुल्हन पति के कमरे में पहुंची तो प्रेमी के साथ रहने की बात कहकर पति से विवाद करने लगी। पति ने परिजनों को पूरी बात बताई तो उन्होंने दुल्हन की मां को जानकारी दी। मां व अन्य परिजनों ने समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। शनिवार शाम उसे मां के साथ मायके छोड़ दिया गया। कुछ ही देर में जानकारी मिली कि वह अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति ने थाना पुलिस से शिकायत की है। कुठौंद कस्बा निवासी लक्ष्मीकांत का विवाह थाना क्षेत्र के छोटी सुरावली गांव निवासी निकिता से 13 फरवरी को कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस से हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:03 IST
जालौन में शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन प्रेमी के संग फरार हुई #SubahSamachar