फिरोजपुर के बॉर्डर एरिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में मदद पहुंचा रही बीएसएफ

फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे लगभग 17 गांव जो बाढ़ प्रभावित है। उनकी बीएसएफ मोटरबोट के जरिए जरूरत की वस्तुएं दवाइयां व अन्य सामग्री पहुंचाने पर जुटी हुई है। क्योंकि सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। इससे वहां के आसपास के जो गांव हैं वे पानी से घिर चुके हैं। यहां के लोग रूटीन का कामकाज भी नहीं कर पा रहे हैं और कहीं आ जा भी नहीं सकते हैं। ऐसी स्थिति में बीएसएफ उनकी मदद कर रही है। बीएसएफ ने ऐसे गांवों में मेडिकल कैंप लगाए हुए हैं और बीमार लोगों की वे मदद कर रहे हैं। मोटरबोट के जरिए पानी से घिरे गांव के लोगों के लिए खान-पान की वस्तुओं के अलावा अन्य जरूरी चीजें पहुंचने पर लगे हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर के बॉर्डर एरिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में मदद पहुंचा रही बीएसएफ #SubahSamachar