VIDEO: पिता ने शराब के नशे में बेटे की डंडों से पीटकर की हत्या

अंबेडकरनगर के जैतपुर के चौदहप्रश मजरा गोड़ीयाना में सिधारी गौड़ ने अपने बेटे पवन गौड़ के साथ गांव में रहते थे। दोनों शराब के आदी थे। इसी के चलते अक्सर दोनों का आपस में झगड़ा होता रहता था। बीती रात दोनों नशे की हालत में घर पहुंचे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। पवन ने अपने पिता सिधारी को धक्का दे दिया। इससे सिधारी आक्रोश में आ गए और डंडा उठाकर पुत्र के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे पवन के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता भाग गया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी श्याम देव ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: पिता ने शराब के नशे में बेटे की डंडों से पीटकर की हत्या #SubahSamachar