बरनाला में नशा तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी पर चलाया बुलडोजर
युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत सोमवार को बरनाला के कस्बा धनौला में नशा तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। बरनाला एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम की मौजूदगी में मार्केट कमेटी ने अवैध प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया गया। एसएसपी बरनाला ने बताया कि कस्बा धनौला का शिवकुमार पहले शराब तस्करी करता था। उसके बाद वह अन्य नशे की तस्करी करने लगा था। सितंबर माह में आरोपी पर नशा तस्करी का केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जेल में है। आरोपी पर पहले से ही एनडीपीसी एक्ट के अधीन आठ केस दर्ज हैं। आरोपी को अवैध प्रॉपर्टी के संबंध में पहले से नोटिस दिया गया था। सोमवार को उक्त प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया। एसएसपी ने बताया कि बरनाला पुलिस ने मार्च 2025 से लेकर अब तक 9 नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी ध्वस्त की है। एनडीपीएस एक्ट के अधीन करीब 350 मामले दर्ज किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 10:08 IST
बरनाला में नशा तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी पर चलाया बुलडोजर #SubahSamachar
