तिगरी गंगा मेले में 50 हजार रुपये खर्च कर मिलेगा सब सुविधाओं से लैस शिविर

तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं को मन माफिक सब सुविधाओं से लैस शिविर मिलेंगे। मेले में पहली बार दस बीघे से अधिक रकबे में तिगरी मेला टेंट सिटी बसाई जा रही है। इसमें तीन श्रेणी में शिविर बनाए जा रहे हैं। एक शिविर लेने के लिए 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। गंगा किनारे लग रहे मेले के अति महत्वपूर्ण स्थल पर सेक्टर पांच में तिगरी मेला टेंट सिटी तैयार की जा रही है। जिसका रकबा करीब दस बीघे से अधिक है। इसमें तीन श्रेणी में शिविर बन रहे हैं। 100 से अधिक शिविर बनाए जाएंगे। जिनमें कई अब तक तैयार होने के कगार पर हैं। प्रथम व द्वितीय श्रेणी के एक शिविर में दो फोल्डिंग पलंग या दो तख्त डाले जाएंगे। उस पर गद्दे बिछाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


तिगरी गंगा मेले में 50 हजार रुपये खर्च कर मिलेगा सब सुविधाओं से लैस शिविर #SubahSamachar