रेवाड़ी: कोसली और हेली मंडी में उजाला सिग्नस अस्पताल के सीईओ श्री नितिन नाग ने किया शुभारंभ
उजाला सिग्नस अस्पताल के सीईओ नितिन नाग वीरवार को रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोसली और हेली मंडी में दो नए स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारंभ किया। इन केंद्रों की स्थापना ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है। नितिन नाग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता बेहद जरूरी है, ताकि लोगों को छोटे-छोटे इलाज के लिए शहरों की ओर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श सेवाएं, आधुनिक जांच सुविधाएं और आवश्यक उपचार ग्रामीणों को किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल के डायरेक्टर अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि उजाला सिग्नस अस्पताल का लक्ष्य आने वाले समय में जिले के अन्य ब्लॉकों में भी ऐसे केंद्र खोलने का है, ताकि हर व्यक्ति को समय पर सही दिशा और चिकित्सा सुविधा मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:51 IST
रेवाड़ी: कोसली और हेली मंडी में उजाला सिग्नस अस्पताल का सीईओ नितिन नाग ने किया शुभारंभ #SubahSamachar
