उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद में सबका हार्दिक स्वागत किया। सैनी ने उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 32 वीं बैठक की मेजबानी हरियाणा को देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। सीएम नेे कहा कि देश की प्रगति के लिए राज्यों के बीच सतत सहयोग के माहौल का होना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए अपने संकल्प पत्र के 217 में से 47 वादों को पहले वर्ष में ही पूरा किया। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के के तहत पात्र 5 लाख 22 हजार 162 महिला लाभार्थियों को 2100 रुपये की राशि जारी की गई। हरियाणा लगातार दिल्ली को उसके हिस्से से अधिक पानी अपने हिस्से से देता रहा है। SYL ना बनने से पंजाब से अपने हिस्से का पूरा पानी हरियाणा को नहीं मिल रहा। यदि SYL के रास्ते हमें अपने हिस्से का पूरा पानी मिलता है तो राजस्थान को भी उसके हिस्से का पूरा पानी मिल सकेगा।सैनी ने कहा कि पंजाब से अनुरोध है कि जल विवाद पर गुरूओं की महान परंपराओं का ध्यान अवश्य रखें। सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार पंजाब विश्वविद्यालय में अपना योगदान करना चाहती है। हरियाणा के कुछ कॉलेज अगर इस विश्वविद्यालय से संबंधित हो जाए तो हमारे विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय दोनों को लाभ होगा। केंद्रीय गृहमंत्री के नेतृत्व में तीन नए आपराधिक कानून राज्य में लागू हो जाने से पोक्सो अधिनियम के तहत मामलों को तेजी से निष्पादित कर पाने में सफल हो रहे हैं। वित्तीय सेवा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में हरियाणा के प्रत्येक छोटे से छोटे गांव में भी बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा चुकी है। सीएम ने कहा कि उत्तर क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक एक भारत श्रेष्ठ भारत का उदाहरण बने।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 12:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी #SubahSamachar