VIDEO: मथुरा के गांव भद्रवन में बिजली का तार टूटने से जिंदा जलकर मर गई गाय, ग्रामीणों में पनपा आक्रोश

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के गांव भद्रवन में शनिवार सुबह उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब बिजली का तार अचानक टूट गया,और जवाहर सिंह के घर के बाहर बन्ध रही उसकी गाय के ऊपर गिर गया,और गाय जिंदा जल कर मर गई, ग्रामीण गाय को बचाने इसलिए नहीं आये कि गिरे हुए तार में करंट था,ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश पनप रहा है,ग्रामीण घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मान रहे हैं, घटना के वक़्त दो बच्चे भी वहाँ खेल रहे थे, वो बाल बाल बचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: मथुरा के गांव भद्रवन में बिजली का तार टूटने से जिंदा जलकर मर गई गाय, ग्रामीणों में पनपा आक्रोश #SubahSamachar