फिरोजपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता टीम को 51 हजार इनाम
फिरोजपुर के गांव झोंक हरिहर में उड़े पंजाब टीम शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव को समर्पित पांच दिन का चौथा कास्को क्रिकेट कप करवाया गया। सोसाइटी के प्रेसिडेंट वरिंदर सिंह ने रिबन काटकर रस्म निभाई। इस मौके पर जत्थेदार मलकीत सिंह संधू, पूर्व सरपंच बेअंत सिंह उप्पल, पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज एम्प्लाइज यूनियन के पूर्व पंजाब प्रेसिडेंट गुरदेव सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर मंदीप सिंह संधू, समाल गिल, सोनू धनोआ, गुरप्रीत सिंह गग्गी, जसविंदर सिंह संधू ने बताया कि इस मुकाबले में पूरे पंजाब से 64 टीमें हिस्सा ले रही हैं और टॉप खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। जो टीम मुकाबला जीतकर चैंपियन बनेगी, उसे 29 नवंबर को इनाम बांटने के मौके पर 51000 रुपये का कैश प्राइज और दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 31000 रुपये और ऑनरेबल कप देकर सम्मानित किया जाएगा। तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाली टीमों को 5100-5100 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 14:20 IST
फिरोजपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता टीम को 51 हजार इनाम #SubahSamachar
