फगवाड़ा में दलित समाज ने फूंका राजा वड़िंग का पुतला
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह बारे की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर फगवाड़ा के दलित समाज में भारी रोष व्याप्त है। उनके बयान पर सख्त एतराज जताते हुए फगवाड़ा के वाल्मीकि समुदाय तथा रविदासिया समुदाय द्वारा राजा वड़िंग के विरुद्ध रोष मार्च निकाला गया और उनका पुतला दहन कर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और राजा वड़िंग को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 12:03 IST
फगवाड़ा में दलित समाज ने फूंका राजा वड़िंग का पुतला #SubahSamachar
