VIDEO : राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा में घुसी डीसीएम, कई वाहन टकराए

लखनऊ- दिल्ली राष्ट्रीय राज मार्ग पर जहानीखेड़ा के पास अचानक सामने आई कार को बचाने में तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ चली गई। इसके कारण कई वाहन आपस सें टकरा गए। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। आसपास के गांव के लोगों ने घायलों को बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंची जहानीखेड़ा चौकी पुलिस ने घायलों को सीएचसी पसिगवां भेजा है। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राज मार्ग पर पिहानी मोड़ के पास डिवाइडर में कट है। बुधवार की सुबह दस बजे लखनऊ की ओर से आ रही डीसीएम पिहानी की ओर से अचानक हाईवे पर सामने आई कार को को बचाने में अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में चली गई। अचानक डीसीएम सामने आ जाने से दिल्ली की ओर से आने वाले कई वाहन आपस में टकरा गए। इनमें एक एंबुलेंस भी शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा में घुसी डीसीएम, कई वाहन टकराए #SubahSamachar