स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में कैथल का दीपांशु लाया सिल्वर, गांव में भव्य स्वागत
रोहतक में आयोजित अंडर इलेवन स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में कैथल के गांव बालू का पांचवीं कक्षा के छात्र दीपांशु ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव का ही नहीं, बल्कि पूरे कैथल जिले का नाम रोशन किया है। दीपांशु की इस उपलब्धि पर गांव बालू के विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंदर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बालू खाप के अलावा गांव के गणमान्य लोगों ने शिरकत की व बच्चे का खूब हौसला बढ़ाया। इस दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से बच्चे को 21 रूपये की राशि के साथ सम्मानित किया गया। वहीं दीपांशु के कोच जसबीर को भी फूल - मालाओं व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बालू खाप के प्रधान रामचंद्र ने अन्य बच्चों को दीपांशु से सीख लेने की अपील करते हुए नशे जैसी बुरी लत से बचने की सलाह दी। गांव के गणमान्य लोगों ने इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल अमित कुमार को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में गांव बालू से मोनी, रामचंद्र, अमित सिंह के अलावा बालू बिढ़ान पट्टी से सरपंच प्रतिनिधि साहिल, जुलानी खेड़ा गांव के सरपंच नरेंद्र, जिला पार्षद दीप बालू व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 17:54 IST
स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में कैथल का दीपांशु लाया सिल्वर, गांव में भव्य स्वागत #SubahSamachar
