नपा कार्यालय में तालाबंद कर कर्मचारियों ने दिया धरना, VIDEO

नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों और सदस्यों ने बकाए वेतन और मानदेय की मांग को लेकर सोमवार को कर्मचारियों ने कार्यालय का तालाबंदी कर धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने नगरपालिका परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। धरनारत कर्मचारियों का कहना है कि विगत 14 नवंबर को वेतन के साथ बोनस, एरियर, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का वेतन एवं वर्ष 2024 का जुलाई अगस्त माह का वेतन न मिलने को लेकर जिलाधिकारी पत्रक सौंपा था। इसके बाद अब तक कर्मचारियों के देयकों के भुगतान अब तक भुगतान न होने से क्षुब्ध होकर कर्मचारियों ने धरना दिया। धरनारत कर्मचारियों का कहना है कि नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन के आपसी रंजिश में कर्मचारियों और पेंशनरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर श्यामजी, शंभूनाथ रावत, अखिलेश कुमार रावत,भारत भूषण, अनिल राम, जिजामुद्दीन, मनोज राव, पिंटू मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नपा कार्यालय में तालाबंद कर कर्मचारियों ने दिया धरना, VIDEO #SubahSamachar