CG News: महासमुंद में किसानं का कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, समय पर भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप
महासमुंद जिले के किसानों ने कावेरी सीडस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने किसानों से खेत लीज में लेकर बीज उत्पादन किया था, लेकिन अब तक 32 किसानों को 1 करोड़ 6 लाख 72 हजार रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। किसानों ने कलेक्टर महासमुंद को पत्र देकर भुगतान कराने का आग्रह किया है। किसानों का आरोप है कि कंपनी ने उनके खेतों में बीज उत्पादन किया और उत्पादित बीज ले जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। कंपनी के छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार रेड्डी और ऑर्गेनाईजर परमानंद साहू पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। कंपनी के मुंशी दिलीप साहू, लोकेश साहू, ऋषि साहू, रामकुमार यादव, लेखराम ध्रुव, हिमांचल ध्रुव, धन्नू साहू, राकेश साहू, अवधराम साहू, अनिश ठाकुर और डोमेश साहू ने खेतों की देख-रेख की थी। अब देखना यह होगा कि कलेक्टर महासमुंद किसानों की शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं और किसानों को उनका भुगतान मिलता है या नहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:26 IST
CG News: महासमुंद में किसानं का कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, समय पर भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप #SubahSamachar