Khatima: किसानों ने सीएम धामी को भेंट किया गुड़ और गन्ना

गन्ने का मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तलवार, गन्ना व गुड़ भेंट कर उनका आभार जताया। इस दौरान उनको पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। हेलीपेड पर हुए स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भी किसानों की ओर से भेंट किए गुड़ और गन्ने का स्वाद लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। वहां पर काशीपुर मेयर दीपक बाली, खटीमा पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, प्रेम सिंह टूरना, प्रकाश तिवारी, राजपाल सिंह, प्रेम सिंह राणा, डीएम नितिन भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 12:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Khatima: किसानों ने सीएम धामी को भेंट किया गुड़ और गन्ना #SubahSamachar