काशीपुर कॉलेज में गुरु-शिष्य की भिड़ंत, थप्पड़ का वीडियो हुआ वायरल

काशीपुर केराधेहरि पीजी कॉलेज में भौतिक विज्ञान की परीक्षा दौरान कक्ष के बाहर खड़े होकर शोर कर रहे छात्रों को हटाने को लेकर बखेड़ा हो गया। गुरू और शिष्य आपस में भिड़ गए। मामला तूल पकड़ने के बाद दोनों ने खेद जताया और मामला खत्म हो गया। सोशल मीडिया में प्राध्यापक की ओर से छात्र को थप्पड़ जड़ने का वीडियो प्रसारित हो रहा है। सोमवार की सुबह कॉलेज के कक्ष संख्या 35-36 में भौतिक विज्ञान की आंतरिक परीक्षा चल रही थी। परीक्षा कक्ष के बाहर बीए के कुछ छात्र खड़े होकर शोरगुल कर रहे थे। इस दौरान भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक ने परीक्षा का हवाला देते हुए छात्रों से हटने को कहा था। छात्रों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। उन्होंने दोबारा छात्रों को हटने के लिए कहा तो विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में गालीगलौज के बाद मारपीट हो गई। प्राध्यापकों के बीच-बचाव कराने पर मामला शांत हो गया। इस दौरान छात्रसंघ पदाधिकारियों ने भी हंगामा किया। छात्रसंघ अध्यक्ष जतिन शर्मा ने बताया कि बीए का एक छात्र रूम नंबर 37 में फीस के संबंध में कुछ पूछने के लिए गया था। वहां प्राध्यापक नहीं मिले तो बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहा था। एक प्राध्यापक ने वहां से हटने के लिए कहा और अभद्र व्यवहार करने लगे। उन्होंने आईकार्ड मांगा। अभी कॉलेज में सभी छात्रों को आई कार्ड नहीं मिले हैं। आई कार्ड नहीं होने होने की बात कहने पर प्राध्यापक ने थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष के धरने पर बैठने व तहरीर देने की चेतावनी पर माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


काशीपुर कॉलेज में गुरु-शिष्य की भिड़ंत, थप्पड़ का वीडियो हुआ वायरल #SubahSamachar