VIDEO: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जला; दमकल ने पाया लपटों पर काबू

मैनपुरी के बेवर में जीटी रोड स्थित एक साउंड की दुकान में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक दमकलकर्मियों ने दुकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू किया, तब तक काफी सामान जल चुका था। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। थाना क्षेत्र में जीटी रोड के पास निवास कर रहे इसरार अली शादी विवाह आदि आयोजनों में साउंड किराये पर देते हैं। सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। दुकान से धुंआ व आग की लपटें उठता देख, आसपास के लोगों ले दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखा काफी सामान जल चुका था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जला; दमकल ने पाया लपटों पर काबू #SubahSamachar