VIDEO : दो दिन की धूप के बाद मोगा में छाई घनी धुंध
मोगा में दो दिन कड़ी धूप के बाद आज सुबह से जिले में भारी धुंध का कहर देखने को मिला। धुंध के कारण ठंड बढ़ गई। शहर में धुंध थोड़ी कम है पर शहर के बाहर काफी ज्यादा धुंध होने के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:55 IST
दो दिन की धूप के बाद मोगा में छाई घनी धुंध #SubahSamachar