VIDEO: आढ़तियों को दुकान आवंटित न होने पर भड़के ठुकराल
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने रामपुर रोड पर नई गल्ला मंडी में बनी 118 दुकानों का आढ़तियों को आवंटन नहीं होने पर रोष जताया। कहा कि दुकानें आढ़तियों को मिलती तो दो राज्यों के किसानों को इसका लाभ मिलता। रविवार को ठुकराल निर्माण स्थल पर पहुंचे। कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने चार साल पहले एएनझा इंटर कॉलेज की 26 एकड़ भूमि को नई गल्ला मंडी के लिए शासन में हस्तांतरित कराया था। मंडी परिषद की ओर से 118 डबल शटर दुकानों का निर्माण किया गया। अभी तक अधिकारियों ने दुकानें आढ़तियों को नहीं दी हैं। रोजाना मंडी परिषद सुविधा शुल्क की चर्चा करता है। उन्होंने मांग की है कि आढ़तियों को दुकानों का निशुल्क आवंटन पूर्ण पारदर्शिता से होना चाहिए। दुकान न मिलने पर मंडी परिषद के गेट पर धरना दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 11:10 IST
VIDEO: आढ़तियों को दुकान आवंटित न होने पर भड़के ठुकराल #SubahSamachar
