VIDEO : गोंडा में आटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, जल गया सामान
यूपी के गोंडा में धानेपुर के देवरिया अलावल बाजार में मंगलवार की रात एक आटो पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देख अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जल गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दुकान मालिक गुरु प्रसाद ने बताया कि आग से करीब 25 लाख रुपये का सामान जल गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:56 IST
गोंडा में आटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, जल गया सामान #SubahSamachar