गोंडा में छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी, सज गए घाट
गोंडा में सुहाग और संतान के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना के लिए सूर्य उपासना का महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। इसके लिए घाटों पर तैयारी शुरू हो गई है। छठ पूजा के लिए जिले की सभी नदियों, पोखरों, तालाबों की सफाई कराई गई है। घाटों को सजाया संवारा जा रहा है। यहां बिजली की रोशनी व झालर से भी सजावट की जाएगी। कई लोगों ने घरों में कृत्रिम घाट तैयार किए गए हैं। गड्ढा खोदकर उसमें पॉलीथिन लगाकर पानी भरेंगे और पूजा-अर्चना की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:46 IST
गोंडा में छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी, सज गए घाट #SubahSamachar
