बलिया शहर के 25 वार्डों में नहीं हो रहा कूड़ा उठान, वजह जान लें
बलिया नगर पालिका कर्मचारियों के धरने के कारण शहर में पांच दिनों से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर कचरा पटा है। दुकानदार बाजार में कचरे में आग लगा दे रहे है, कचरा से फैल रहे प्रदूषण से शहर की वायु गुणवक्ता खराब हो गई है। पिछले 12 घंटे में 125 से 165 से ऊपर है। अस्थमा, गम्भीर रोगियों की हालत खराब हो रही है। लोगों को गले मे खरास, सांस लेने में परेशानी हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:38 IST
बलिया शहर के 25 वार्डों में नहीं हो रहा कूड़ा उठान, वजह जान लें #SubahSamachar
