रुद्रप्रयाग की बजीरा जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित नीता बुटोला की बड़ी जीत

जखोली विकासखंड के अंतर्गत बजीरा न्याय पंचायत वार्ड संख्या 8 की रिक्त जिला पंचायत सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीता बुटोला ने कांग्रेस समर्थित नीलम बुटोला को 1111 मतों के बड़े अंतर से हराकर निर्णायक जीत दर्ज की। यह सीट पूर्व जिला पंचायत सदस्य के निधन के बाद रिक्त हुई थी। मतगणना के अनुसार, नीता बुटोला को 2532 मत, जबकि नीलम बुटोला को 1421 मत प्राप्त हुए। पिछली त्रिस्तरीय चुनाव में हार के बाद यह जीत नीता बुटोला के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जीत के बाद भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाया। रिटर्निंग ऑफिसर खुशवंत सिंह ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। बजीरा वार्ड की इस जीत के साथ रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में भाजपा की स्थिति और मजबूत हो गई है। पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को 09-09 मत मिले थे, जिसके बाद यह सीट बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। अब इस उपचुनाव के परिणाम ने भाजपा को जिला पंचायत में स्पष्ट बहुमत दिला दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रुद्रप्रयाग की बजीरा जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित नीता बुटोला की बड़ी जीत #SubahSamachar