भिवानी: किरोड़ीमल पार्क में कल से होगा गीता जयंती का आगाज

स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में 29 व 30 नवंबर तथा एक दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव का आयोजन होगा। गीता महोत्सव का शुभारंभ 29 नवंबर को सुबह नौ बजे हवन व गीता पूजन के साथ होगा, जिसमें सांसद धर्मबीर सिंह पहुंचेंगे और तीन दिवसीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। महोत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की नवीनतम जानकारी दी जाएगी, वहीं दूसरी ओर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी। गीता महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। हरियाणा के सुप्रसिद्घ लोक गायक एवं हिंद केसरी बाली शर्मा 29 नवंबर को अपनी प्रस्तुति देंगे। शुक्रवार को किरोड़ीम पार्क में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 12:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: किरोड़ीमल पार्क में कल से होगा गीता जयंती का आगाज #SubahSamachar