VIDEO : Gonda: नए सत्र के पहले दिन चहके विद्यालय के आंगन, रोली-चंदन का टीका लगाकर स्वागत
गोंडा जिले में नए सत्र के पहले दिन बच्चों को पहुंचने से विद्यालय परिसर चहक उठे। वहीं, रोली-चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। मध्यान्ह भोजन में हलवा व खीर परोसा गया साथ ही नि:शुल्क किताबें वितरित की गईं। झंझरी ब्लॉक के हारीपुर पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पहुंचकर जिले स्तर पर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। मंगलवार को हारीपुर के परिषदीय विद्यालयों में आयोजित स्कूल चलो अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, कटरा विधायक बावन सिंह और सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने किया। जनप्रतिनिधियों ने बच्चों से रेगुलर विद्यालय आने की अपील की है। सरकार की योजनाओं का बखान किया। सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के अनुरूप अपनी दक्षता का परिचय देना होगा। बच्चों व उनके अभिभावकों व शिक्षकों का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके साथ ही बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। इस दौरान उन्हें नि:शुल्क पुस्तकें दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:58 IST
Gonda: नए सत्र के पहले दिन चहके विद्यालय के आंगन, रोली-चंदन का टीका लगाकर स्वागत #SubahSamachar