नारनौल: श्री रामनाथ छोटी काशी धाम कमानिया में सवा महीने तक चले अखंड राम नाम का भव्य समापन

नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव कमानिया स्थित श्री रामनाथ छोटी काशी धाम में सवा महीने तक चले अखंड राम नाम का विधिवत एवं भव्य समापन किया गया। समापन अवसर पर हवन-यज्ञ, वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन-पाठ के साथ पूरा धाम श्रद्धा और भक्ति के वातावरण से सराबोर हो गया। गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित किया।विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भक्ति-भाव से ओत-प्रोत धार्मिक संगीत व भजन गायन किया गया, जिसने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।इस धार्मिक आयोजन में शिवकुमार शर्मा, रामशरण, कैलाश, सूबे झबूराम यादव, अमर सिंह पंच, राजाराम नंबरदार, एडवोकेट रामकुमार यादव, वेदप्रकाश डेलिगेट हनुमान जांगड़ा, मखनलाल सरपंच, गजेंद्र पंच सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 11:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल: श्री रामनाथ छोटी काशी धाम कमानिया में सवा महीने तक चले अखंड राम नाम का भव्य समापन #SubahSamachar