VIDEO: कोसीकलां में गोशाला का भूमि पूजन, गोसेवा को बताया सबसे बड़ा पुण्य कार्य
कोसीकलां। श्री कृष्ण गोशाला के तत्वाधान में राजमार्ग पर एफसीआई गोदाम के समीप गो सेवार्थ के लिए गोशाला के निर्माण हेतु बुधवार को भूमि पूजन किया गया। मोरमुकुट शास्त्री के मंत्रोच्चारणों के मध्य गोवत्स राधाकृष्ण महाराज, ब्रजशरण दास महाराज बरसाना, माधवदास मोनी महाराज कोटवन, गिरी बाबा बरसाना ने पूजा की। गोवत्स राधाकृष्ण महाराज ने कहा कि गोसेवा से बड़ा कोई पुण्य इस धरा पर नहीं है। कलयुग में जाने अजाने किए पापों से मुक्ति गो सेवा करके मिल सकती है। वह धरा पावन हो जाती है। जहां के निवासी गो सेवा के लिए अपना तन मन धन से समर्पित होते हैं। वर्तमान में लोग गो माता को सड़कों पर छोड़ रहे है और कुत्तों को पाल रहे हैं। इस गो पाप के हम सब जाने अजाने भागीदार बन रहे हैं। गायों की रक्षा से ही हम समृद्ध हो सकेंगे। इस मौके पर श्री कृष्ण गौशाला अध्यक्ष धरमवीर शर्मा, मंत्री दिनेश अग्रवाल बठैनिया, उद्यमी भगवत मित्तल, अवधेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मोहन लाल, राम कुमार, भगवत सोनी, अन्नू वैद्य, अरुण शर्मा, शैलू मेम्बर, विष्णु सैनी आदि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 12:07 IST
VIDEO: कोसीकलां में गोशाला का भूमि पूजन, गोसेवा को बताया सबसे बड़ा पुण्य कार्य #SubahSamachar
