VIDEO : हरोली भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने उप मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री केंद्र सरकार की योजनाओं पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात हरोली भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने जिला भाजपा कार्यालय ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। प्रो. राम कुमार ने कहा कि गत दिवस ऊना मुख्यालय पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारवार्ता में हरोली में विकास के मुद्दों पर तथाकथित कहानी गढ़ी है। सच्चाई यह है जिस बीत एरिया लिफ्ट इरिगेशन स्कीम-2 पर वह वाहवाही लूट रहे हैं, वह केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना है। डिप्टी सीएम क्यों इस योजना का नाम लेने से कतराते रहे इसके लिए वह प्रधानमंत्री का आभार तक व्यक्त नहीं कर पाए। प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली के विकास में केंद्र सरकार का अहम योगदान हैं। प्रदेश के सबसे बड़े फार्मा प्रोजेक्ट बल्क ड्रग पार्क केंद्र सरकार ने प्रदेश को दी सौगात है, जो हरोली में बन रहा है। पंडोगा त्यूडी पुल पर केंद्र सरकार पैसा खर्च कर रही है। यह पुल सीआरएफ के तहत बन रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री व सांसद अनुराग ठाकुर ने इसका शिलान्यास किया था। केंद्र में जब-जब भाजपा सरकारें आई हैं, प्रदेश व हरोली को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। केंद्र सरकार ने ही हरोली को ट्रिपल आईटी, केंद्रीय विद्यालय, बल्क ड्रग पार्क, बीत एरिया इरिगेशन स्कीम-2, पंडोगा-त्यूडी पुल दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:27 IST
हरोली भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने उप मुख्यमंत्री पर साधा निशाना #SubahSamachar