दो साल से टेढ़े खंभों पर लटक रहे हाईटेंशन तार, खेतों में खतरा; VIDEO
बरहनी विकासखंड के सबल जलालपुर मौजा स्थित रहपुरी गांव में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। गांव के पास लगे बिजली के खंभे लंबे समय से टेढ़े हो गए हैं, जिससे तार खेतों के बीच खतरनाक रूप से नीचे लटक रहे हैं। इससे जुताई, बुआई और कटाई जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण काशीनाथ, रामनारायण, अशोक, रामदुलार सहित कई लोगों ने बताया कि समस्या पिछले दो वर्षों से बनी हुई है। कई बार अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर जाकर अवर अभियंता इंद्रजीत कुमार को शिकायत भी की गई, मगर हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग कार्रवाई करने के बजाय किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। इस संबंध में अमड़ा उपकेंद्र के अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह ने स्वीकार किया कि ग्रामीणों द्वारा समस्या की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि टेढ़े पोल के कारण तार नीचे आ गए हैं। जल्द ही खंभे को सीधा कराकर स्थिति सामान्य की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 18:04 IST
दो साल से टेढ़े खंभों पर लटक रहे हाईटेंशन तार, खेतों में खतरा; VIDEO #SubahSamachar
