हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर धूमधाम, उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान
हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्पना रितेश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में कविताएं, लेख और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में बीते दिनों आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए कराई गई थी। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:11 IST
हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर धूमधाम, उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान #SubahSamachar
